कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर हैं. लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सिद्धू द्वारा रखे मौन व्रत पर विज ने कहा कि अगर सिद्धू परमानेंट मौन व्रत रख लें तो कांग्रेस और देश दोनों को शांति मिलेगी. विज ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की नैया अब डूबने वाली है.
इतना ही नहीं बल्कि गृह मंत्री अनिल विज ने लखीमपुर खीरी घटना पर किसानों को धैर्य से काम लेने की सलाह दी है. अनिल विज ने इससे पहले कल राहुल गांधी पर भी तंज कसा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका काम ही है सुबह उठकर देश के विरोध में बयान देना है.