बॉलीवुड Vs साउथ: भारतीय सिनेमा में हिंदी बनाम साउथ के बीच की जंग दिन-प्रतिदिन ये बहस बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड से तौबा करते हुए कहा कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। महेश बाबू के इस बयान के बाद अब तमाम सेलेब्स बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इन सब बहस के बीच वहीं, अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेता ने बताया कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहा ये विवाद सोशल मीडिया की वजह से हो रहा है। यहीं से इसे क्रिएट किया गया है। अभिनेता ने कहा कि हम भारतीय हैं और फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जाए तो वहां भाषा बीच में आती ही नहीं है। वहां पर कंटेंट जरूरी है। मैं भी साउथ से ताल्लुक रखता हूं लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है तो मैं मुंबईकर कहलाता हूं।
सुनील शेट्टी ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि आज के समय में दर्शक खुद तय कर रहे हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है और कौन सी नहीं देखनी। मेरा मानना है कि हम शायद दर्शकों को भूलते जा रहे हैं। हम उन तक चीजों को ठीक से पहुंचा नहीं पा रहे हैं। अब तक सिनेमा में कई लोगों ने मुझसे कहा है कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप बाप रहेगा बाकी के फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स रहेंगे।
इसके आगे सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि अच्छा कंटेंट होने पर दर्शक हमेशा सीटी बजाते हैं। इसी वजह से हमें सिर्फ कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए। बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा। भारत को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के कलाकारों को तो पहचान ही लेंगे।
