Uttar Pradesh

यूपी: कानपुर के रिजवी रोड इलाके में एक जर्जर मकान गिरने से मचा हड़कंप, हादसे में तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू के दौरान सिपाही भी घायल

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले मे आज एक बड़ी और दर्दनाक घटना हो गयी  है गुरुवार सुबह कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड इलाके में एक जर्जर मकान गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को नजदीकी उर्सला अस्पताल भेजा गया है। बेकनगंज इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया हादसे में एक महिला रुखसाना (35) और उसके दो बच्चों शिफा (7), नोमान (4) की मौत हो गई।

राजू नामक व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता था। हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ। सभी गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक मकान भरभरा कर गिरने से किसी को संभलने का भी मौका नहीं मिला। हादसे में घायल हुए मोहम्मद राजू की हालत सामान्य बताई जा रही है।

रेस्क्यू के दौरान लाटूश रोड फायर स्टेशन के दमकल कर्मी दीपेंद्र सिंह यादव भी घायल हो गए। दीपेंद्र ने ही जर्जर मकान के मलबे में दबे राजू, रुखसाना और शिफा को बहादुरी से बाहर निकाला था। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। करीब 80 साल पुराने इस तीन मंजिला मकान में 11 से अधिक परिवारों में 40 लोग रहते थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top