IND vs PAK: आज एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टी20 मैच है। वह तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 17 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए l
एशिया कप में पहले मुकाबले में भारत के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए और पाकिस्तान को 147 के स्कोर पर रोका। पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट गवाने के बाद 19.5 ओवर मे 147 रन बनाये l भारत को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 10 विकेट के साथ 148 रन चाहिए था, भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में मिला, नसीम शाह ने दूसरी ही गेंद पर केएल को आउट कर दिया l
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने धोनी वाली रणनीति अपनाई और बल्लेबाज मैच अंत तक ले गए। इसका फायदा भारत को मिला और पाकिस्तान के युवा गेंदबाज दबाव में आ गए। हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर में हरीस रऊफ की गेंदों पर तीन चौके लगाए। यहीं से दबाव भारतीय टीम से हट गया और बाकी के रन आसानी से बन गए। भारत को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में हार्दिक ने 14 रन बटोर लिए और मैच भारत के पक्ष में कर दिया l
