सिंदुरिया
सोमवार को सिंदुरिया मे पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत जागरुकता वाहन को सिन्दुरिया थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्या, पी जी एस एस के शाखा प्रभारी सिस्टर अल्विना ने हरी झंडी दिखाकर सिन्दुरिया चौराहे से रवाना किया। बाल सरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जागरुकता वाहन का उद्देश्य बताया कि मिठौरा क्षेत्र में भ्रमण कर अभिभावक एवं बच्चों को बाल विवाह, बाल तस्करी,बाल श्रम रोकने एवं बाल शिक्षा की बढावा, गुड पैरेटिग पर जागरूक किया जायेगा। थाना सिन्दुरिया के वरिष्ठ उप निरीक्षक छोटेलाल ने कहा कि जागरूकता से ही बाल एवं महिला अपराधों में कमी आयेग और एक दूसरे की सुरक्षा के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए।
शाखा प्रभारी सिस्टर अल्विना ने बतायी कि इस वाहन के माध्यम से मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं, सुरक्षा के टिप्स, हेल्पलाइन नंबर पर भी बताया जायेगा। जागरुकता वाहन सिन्दुरिया, लेदवा, मिठौरा,हडतोडवा सहित दर्जनों गाँव के लोगों को उपरोक्त विषयों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर अल्विना , सिस्टर मेरीन, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, थाना सिन्दुरिया के वरिष्ठ उपनिरीक्षक छोटेलाल, रोहित कुमार, प्रियंका मौर्या, शेषनाथ, राजरोसन आदि उपस्थित रहें।