त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और बैंकों में भी छुट्टियां हैं, जिसे लेकर हम आपको सलाह दे रहे हैं कि अगर लेन-देन का कोई भी काम हो तो निपटा लें, नहीं तो छुट्टियों को लेकर आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि ई-बैंकिंग के जरिए आप अपना जरूरी काम कर सकते हैं. लेकिन, अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं और इस वजह से अलग-अलग शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंकों में बंदी रहेगी.इन छुट्टियों के मुताबिक तो कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. इन 21 दिन की छुट्टियों में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
