सिंदुरिया
चौक थाना पुलिस ने क्षेत्र में गहन चेकिंग के दौरान सोमवार को दो जगहो से 15 लीटर शराब बरामद किया है। जिसमें अभियुक्ता रिकीं पत्नी रुदल निवासी सिहुली परसा के पास सें 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।
इसी क्रम में अभियुक्ता लांबी देवी पत्नी सीतारम निवासी सोनाड़ी खास पास सें 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के अनुसार दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
