मंकीपॉक्स: दुनिया के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स संक्रमण के कारण लगातार चिंता की स्थिति बनी हुई है, भारत में भी इसे लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है l इस बीच खबर आ रही है कि केरल में विदेश से आया एक शख्स मंकीपॉक्स से संदिग्ध रूप से संक्रमित पाया गया है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पुष्टि होने के बाद ही उसे मंकीपॉक्स संक्रमित माना जाएगा।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विदेश से लौटने के बाद इस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए थे। रक्त के सैंपल को परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बीमारी की पुष्टि हो सकती है। मंत्री जॉर्ज ने मरीज के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बगैर कहा कि उस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण थे और वह विदेश में एक मंकीपॉक्स रोगी के निकट संपर्क में था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस (पशुओं से इंसान में फैलने वाला वायरस) है। इसमें पूर्व में चेचक के रोगियों में देखे गए लक्षणों के समान लक्षण होते हैं। हालांकि, इलाज की दृष्टि से यह कम गंभीर है। स्पेन में भी मंकीपॉक्स के 2447 मामले सामने आ चुके हैं, इसके अलावा मंकीपॉक्स के मामले जिन देशों में सामने आए हैं उनमें जर्मनी, फ्रांस, ग्रीस और यूरोप के कुछ अन्य देश शामिल हैं l