Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच रविवार यानी 3 अक्टूबर को ईंधन के दाम में लगातार चौथे दिन इजाफा हुआ l डीजल 98.16 रुपये से बढ़कर 98.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया l आज डीजल के दाम में 29 से 36 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 25 से 33 पैसे बढ़े हैं।
प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
आज जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 90.77 102.39
मुंबई 98.48 108.43
कोलकाता 93.87 103.07
चेन्नई 95.31 100.01
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं l इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं l आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड l अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं l यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगीl
