Uttar Pradesh

यूपी: गोकशी के लिए गोवंश ले जा रहे दो हिस्ट्रीशीटरों से पुलिस की मुठभेड़, उनके पास से एक अवैध देशी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस व गोवंश हुआ बरामद

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रविवार को गोकशी के लिए गोवंश ले जा रहे दो हिस्ट्रीशीटरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को मुठभेड़ में उनके पास से एक अवैध देशी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस व गोवंश बरामद हुआ है।

पुलिस मुठभेड़ गोंडा उतरौला मार्ग से पिपराराम चन्दर की तरफ प्राथमिक विद्यालय भेदपुर के पास हुई। जिसमें बदमाशों को गोली लगी। घायल हुए अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गोवंश के साथ वांछित हिस्ट्रीशीटर दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त राजू उर्फ मुस्ताक पुत्र नसरूल्ला निवासी ग्राम पुरैना कानूनगो थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व बाढ़ू उर्फ सईद अहमद पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

Most Popular