Uttar Pradesh

यूपी: बालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर पुलिस का हुआ जमकर लाठीचार्ज, क्षेत्र में फैला आक्रोश

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बालेश्वर मंदिर में सावन महीने के आखिरी सोमवार को उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के इस कदम से श्रद्धालुओं में खासा रोष है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाठीचार्ज नहीं किया गया।

खबरो के मुताबिक, लालगंज के ऐहार गांव के बालेश्वर मंदिर में सावन महीने के आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ पर पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए। पुलिस की इस कारगुजारी से क्षेत्र में बहुत आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन को पता था कि भीड़ ज्यादा हो सकती है, पहले से पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पुलिस ने उसे खुलवाया था।

किसी भी प्रकार का लाठीचार्ज या ऐसा बवाल नहीं हुआ। एसडीएम डलमऊ और सीओ लालगंज भी मौके पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और यहां किसी प्रकार का बवाल नहीं हुआ है।

Most Popular