कोई भी मुद्दा क्यों न हो राजनैतिक पार्टियां उसपर राजनीति करने से पीछे नहीं हटती। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपना राजनैतिक दाव खेलते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास न होने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। बीते दिनों यूपी एटीएस ने लखनऊ में दो आतंकवादियों मिनहाज़ अहमद और नसीरूद्दीन को पकड़ा था जिसपर राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बयान जारी कर कहा था कि ये दोनो आतंकबादी पाकिस्तान, अफ़ग़ानिसतान में बैठे अपने हैंडलर उमर हलमंडी के निर्देश पर योगी सरकार को बदनाम करने के लिए लखनऊ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
हालांकि उनके पास से काफी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद भी प्राप्त किया गया था। इसी मुद्दे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है की यूपी पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं है अपने वोट- बैंक के लिए और जेहादियों की मदद के लिए किसी भी हद तक जाने वाली की व्यथा समझी जा सकती है। हालांकि अभी तक अखिलेश यादव के इस बयान पर कोई जवाब नहीं आया है। वही दूसरी ओर इन दोनों आतंकवादियों को यूपी एटीएस ने लखनऊ में गिरफ़्तार कर सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट में पेश किया था।