मौसम: उत्तर प्रदेश के लोगों को चिल्लाती धूप, भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यूपी में इस बीच कहीं पर हुई हल्की बारिश या आंधी ने कुछ राहत तो दी लेकिन यह स्थायी नहीं होगी।
कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने, कुछ हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के अनुकूल सिस्टम भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है।
आंचलिक मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। इस कारण धूप की तल्खी कुछ कम है। साथ ही तेज हवा चलने से भी राहत है।
इन इलाकों के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
इटावा, जालौन, महोबा, झांसी,ललितपुर व आसपास भीषण लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
लू का येलो अलर्टः हमीरपुर व आसपास इलाकों के लिए।
आंधी से प्रभावित होने वाले शहरः मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। पूरे यूपी में आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने जा रही है। कुछ शहरों में बारिश भी हो सकती है।