महराजगंज। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना फरेंदा क्षेत्र के प्रेम पोखरा मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्यौहार को शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।




