






महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को जनपदीय भ्रमण के दौरान थाना निचलौल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना परिसर, अभिलेखों और अन्य सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
अधिकारियों ने आगामी बारावफात जुलूस को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जुलूस मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने और भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी और स्थानीय समुदाय के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए, ताकि पर्व शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो सके।
