जम्मू & कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी। निर्दोष लोगों के खिलाफ आतंकी हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में 12 आतंकी मददगारों की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं।
श्रीनगर के एसएसपी राकेश बलवाल ने बताया कि पुलिस ने आतंकवादियों को पनाह देने वालों की संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीनगर के डाउनटाउन, सोवरा, बटमालू आदि इलाकों में यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के डाउनटाउन, पंथा चौक, सोवरा, बटमालू, नौगाम, हारवन, आदि इलाकों में भी एक दर्जन से अधिक आतंकी मददगारों की संपत्तियों की पहचान की जा चुकी है।
श्रीनगर पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि आतंकियों को पनाह देने वालों की संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां, रोकथाम, अधिनियम (यूएपीए) के तहत अटैच किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि कुछ अचल संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस ने कहा कि संपत्ति अटैच करने के अलावा ऐसे मामलों में कानून के अनुसार कुर्क कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में ओवर ग्राउंड नेटवर्क तथा शांति विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आतंकियों के संभावित ठिकानों को दोबारा से खंगाला जाएगा ताकि शिकंजा कसा जा सके।