✍️ विकास शुक्ला

अयोध्या।

विधान सभा रुदौली मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों में जनता की पहली पसंद हैं बन कर उभरे हैं समाज सेवी अनित शुक्ला रुदौली की जनता का कहना है की चुनाव नजदीक आते ही तमाम नेताओं मे जनता का शुभ चिंतक जनता का हितैसी बनने की होड सी लग जाती है सब जनता को पलकों पर बिठाने लग जाते हैं वही चुनाव समाप्त होते ही सब अपने अपने कुनबे मे जा कर छिप जाते हैं जनता फिर से अपने हालात पर रोने लगती है उस स्थिति मे हमारे दुख मुसीबत मे अगर कोई डट कर खडा होता है तो वो हैं अनित शुक्ला जो बगैर किसी स्वार्थ के तमाम गरीबों का इलाज उनकी राशन पानी दवा से पूरी उनको रोजगार,उनकी देखभाल गरीब बहेन बेटियों की धूम धाम से शादी कराने का व तमाम गरीब परिवारों को गोद लेने का काम पूरे सेवा भाव से कर रहे हैं जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान मे समाने आ रहे हैं सब केवल चुनाव तक ही हमारे बीच रहने वाले हैं अब तक नेताओं द्वारा हमे बहुत छला जा चुका है पर इस बार हम सब मिलकर अनित शुक्ला का सहयोग करने का मन बना चुके हैं पहले जैसे विदेशियों द्वारा हमारे देश को लूट लूट कर खोखला कर दिया गया आज बिल्कुल वही स्थिति हमारे रुदौली की है लोग बाहर से आते हैं और हमारी रुदौली को लूट लूट कर बेजान, हताश निराश, लुटा पिटा छोड कर चले जाते हैं बस अब बहुत हो चुका अब हमसे हमारी रुदौली चीख चीख कर अह्वान कर रही है की हमे वादे करने वाला नही विकाश करने करने वाला व्यक्ति चाहिए रुदौली का विकाश अगर कोई कर सकता है तो केवल अनित शुक्ला ही कर सकते हैं बाकी के सब मौसम का मिजाज देख कर आए हैं जिस रुख मे हवा होगी उसी तरफ बह लेंगे अगर आला कमान अनित शुक्ला को रुदौली की जिम्मेदारी देता है तो यकीनन समाजवादी पार्टी के लिए सुखद अनुभूति होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *