
सिंदुरिया: न्यायलय विशेष न्यायाधीश महराजगंज (एससी/एसटी) के आदेश के अनुपालन में सिंदुरिया पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोविन्द पुत्र लक्ष्मी, मुन्ना पुत्र विक्रम और जगलाल पुत्र लक्ष्मी निवासी मोरवन शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये तीनों अभियुक्त एससी/एसटी अधिनियम सहित मारपीट के मामले में वांछित थे। सभी को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई की पुष्टि प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने की है।
