महाराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इसी बीच आज नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस एआईसीसी के जनरल सेंक्रेटरी अविनाश पांडेय के सामने सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निवर्हन करूंगा। लोकसभा चुनाव करीब होने पर कांग्रेस की सदस्यता लेने को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अमन मणि के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से प्रत्याशी बनाए जाने की भी चर्चा चलने लगी है। हालांकि, अभी चुनाव को लेकर अमन मणि या परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे एक पार्टी के नेता का दूसरे पार्टी में आने जानें का सिलसिला भी तेज हो रहा है।