रायबरेली ब्यूरो
बबिता वर्मा
रायबरेली: सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र के टिकरिया गांव में 13 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।घटना गुरुवार शाम चार बजे की बताई जा रही है।सूची चौकी क्षेत्र के टिकरिया निवासी अक्षिता(13)पुत्री राधेश्याम ने गुरुवार शाम को घर के कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर संदेहास्पद तरीके से फांसी पर झूल गई।
जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब परिजन खेत से लौटे थे।सूचना पर चौकी पुलिस के साथ सलोन पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई।आनन फानन शव को फंदे से नीचे उतारा गया।परिजनों के मुताबिक घटना के समय मृतका किशोरी घर पर अकेली थी।जबकि मृतक की माँ और भाई बहन खेत मे धान कटवा रहे थे।पिता राधेश्याम बाहर रहकर नौकरी करते है।
किशोरी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की गांव में चर्चा का विषय बना है।कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।कानूनी विधिक कार्यवाही की जा रही है।