यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 61 सीटों पर मतदान शुरू है। इसी बीच खबर आई है कि कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। 50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।
सपा ने आरोप लगाया है। प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।
प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद ,समसपुर,साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती,बनेमाउ,सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर,समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा की जा रही बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। ।
इसके अलावा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।