Uttar Pradesh

UPPSC वेबसाइट को किया अपडेट ,सात दिन में यूपीपीएससी करेगा परीक्षार्थियों की शिकायत का समाधान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षार्थियों की समस्या को हल करने के लिए वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। परीक्षार्थियों की शिकायतों का समाधान सात दिन में करने की बात कही गई है। समाधान नहीं होने पर आयोग के अधिकारियों की टीम 15 दिन में परीक्षार्थी के साथ जूम अथवा गूगल मीट पर आकर शंका का निवारण करेगी। कोविड संक्रमण कम होने पर सचिव बुधवार को और अध्यक्ष बृहस्पतिवार को तीन से चार बजे के बीच परीक्षार्थियों से मिलेंगे।

आयोग के  मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आयोग के नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने नई जिम्मेदारी संभालने के साथ ही परीक्षार्थियों की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता में रखा है। अध्यक्ष ने आयोग की वेबसाइट को सरल, सुगम बनाने का काम किया है।

आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करके अपने अनुक्रमांक, आधार संख्या के जरिए जानकारी ले सकेंगे।ई मेल candiatehelpuppsc@gmail.com पर अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के साथ अपनी समस्या भेज सकते हैं। और अपनी शिकायतों का समाधान पा सकते हैं l

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top