लोकेशन – बिजनौर
रिपोर्ट – हर्ष राजपूत
एंकर=:बिजनौर में सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।पता चला है कि एक गांव में छेडख़ानी को लेकर गांव के ही सरपंचों ने फैसला सुनाते हुए एक युवक को जूते चप्पल और लाठी डंडों से युवक की पिटाई कर डाली।ग्रामीणों ने युवक की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई थी
वी ओ :आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर नैन सिंह के रहने वाले विपुल नाम के व्यक्ति की ग्रामीणों ने चप्पलों और लाठी डंडों से सरे आम पिटाई कर डाली। युवक द्वारा पड़ोस की युवती से काफी दिनों से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया था।छेड़खानी को लेकर ग्रामीणों ने 2 दिन पूर्व युवक की गांव के ही सरपंचों के सामने के पिटाई करके उसके सर के बाल उतारकर भरी पंचायत में शर्मसार कर दिया इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी
*एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था इस घटना में युवक द्वारा युवती के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना 16 जुलाई की है।इस घटना को लेकर लड़की पक्ष के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कराया गया है और बाल काटने वाले नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है*
*बाईट=:डॉ धर्मवीर सिंह एसएसपी बिजनोर*