यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में सातवे चरण के मतदान के लिए दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए प्रचार अभियान बहुत जोरों- शोरो पर कर रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दो दिन वाराणसी में ही प्रवास करेंगे। चार मार्च को पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद बनाई जा रही है। अब तक की सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री मलदहिया से बाबा विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे। इस दौरान पुलिस की रूफ टॉफ फोर्स तैनात रहेगी और भीड़ की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। इसके लिए बाहर से तकनीकी विशेषज्ञों को भी कमिश्नरेट पुलिस ने बुला लिया है।
रोड शो की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कराई जाएगी। रोडशो के दौरान पड़ने वाले भवन पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और उस दौरान संवेदनशील इलाकों की गहन जांच पड़ताल कराई जा रही है। रोड शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाली बहुमंजिली इमारतों का सर्वे भी कराया जा रहा है। एचडी फोटोग्राफी कराई जा रही है। छतों की निगरानी के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।