सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण,बिक्री,तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत गुरुवार को थाना गुरबक्शगंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण रामपाल पुत्र विजय बहादुर निवासी घाटमपुर थाना गुरबक्शगंज व मथुरा प्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी डोमापुर थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया!
जिसके कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब,500 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है!वहीं दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह,उप निरीक्षक शुभम सिंह यादव,मुख्य आरक्षी वीरेंद्र भार्गव,महेश सिंह, आरक्षी शुभम सिंह थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!
