अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां की हालत बदतर होती जा रही है। हालांकि काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होने की वजह से अफगानिस्तान के लोग वहां पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। परंतु अमेरिका के गलत प्रयासों की वजह से अब काबुल एयरपोर्ट भी सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को चेताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24-36 घंटों में एक और आतंकी हमला हो सकता है। बाइडेन ने एक बयान में कहा है कि हमारे कमांडरों ने मुझे सूचित किया कि अगले 24-36 घंटों में हमले की संभावना है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और ISIS-K के कई बंदूकधारियों द्वारा 13 अमेरिकी सैनिकों और कम से कम 169 अफगान नागरिकों के मारे जाने के बाद आई है। बाइडेन ने कहा, आज सुबह मैं वाशिंगटन में अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम और फील्ड में मौजूद अपने कमांडरों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह ISIS-K के खिलाफ कल रात अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले पर चर्चा की। मैंने उनसे कहा है कि काबुल में हमारे सैनिकों और निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकी संगठन पर कार्रवाई जारी रखेंगे।