फ्रांस में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो गई है. देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे उन लोगों के लिए नई चिंता पैदा हो रही है, जिनकी उम्मीद थी कि संक्रमण खत्म हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनके देश में भी कई अन्य पड़ोसी देशों की तरह महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वायरस तेजी से बढ़ रहा है.
साथ ही वेरन ने कहा, ‘कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहे हैं, हम फ्रांस में जिस चीज का अनुभव कर रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से पांचवीं लहर की शुरुआत जैसा दिखाई देता है.’ फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कोविड-19 के 11,883 नए मामले दर्ज किए हैं. लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या 10,000 से ऊपर बनी हुई है. अक्टूबर मध्य के बाद से संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी कहा था कि देश में एक बार फिर कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है.
