बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हरियाणा सरकार ने स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार के आदेश के अनुसार दिल्ली से सटे हरियाणा के चार जिलों के स्कूल बुधवार तक बंद रहेंगे। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली की आबोहवा जहरीली बनी हुई है, हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के जिलों के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश सुनाया था। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में नगर निकायों द्वारा निर्माण गतिविधियों, पराली जलाने और कचरा जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
