गोवा विधानसभा चुनाव 2022: अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के एक दिन बाद ही बड़ी खबर आई है। यहां 14 फरवरी को विधानसभाचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने विधानसभा सचिव नम्रता उलमान को अपना त्याग पत्र सौंपा। सूत्रों के मुताबिक, वह कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उनके इस्तीफे के साथ 40 सदस्यीय सदन में विधायकों की संख्या 33 रह गई है। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं और सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरुंगा।
कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन एक के बाद एक कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी के पास अब तक केवल दो विधायक बचे हैं। इससे पहले कांग्रेस विधायक लुइज़िन्हो फलेरियो और रवि नाइक, निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे, भाजपा की अलीना सलदान्हा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के जयेश सालगांवकर और राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।