यूपी चुनाव 2022: इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा एक जातिवादी पार्टी है।
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने चश्मा पहना हुआ है और मुझे सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है। अखिलेश यादव भी एक चश्मा पहनते हैं जिसके एक शीशे से उन्हें जाति तो दूसरे से धर्म दिखाई देता है। जनता का तो नंबर ही नहीं आता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जो कि सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। अब यूपी में बाहुबली नहीं बजरंग बली हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और आतंकवादियों को जमानत देने का समर्थन करते हैं जबकि भाजपा गरीबों, महिलाओं व युवाओं की बात करती है।