आगरा: देशभर में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के बीच यूपी सरकार ने इससे संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है, इसी क्रम में आगरा के सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह और डिप्टी एसपी सुकन्या ने ये निर्देश जारी किए हैं की सड़कों पर किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होगा। प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। नई जगह लाउड स्पीकर नहीं बजेगा। जहां लाउड स्पीकर लगे हैं, वहां भी धीमी आवाज पर बजेंगे।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना मंटोला में शांति समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर इस संबंध में कमिश्नर व डीएम को दिशा-निर्देश दिए थे।जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा। शोभायात्रा, जुलूस बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं निकाले जाएंगे। यदि ऐसा होता मिला तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
एसएचओ राजीव सिरोह ने बताया कि जुमा अलविदा, ईद की नमाज को शांति से मनाया जाए। हिंदुस्तान बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरेश ने बताया कि 29 अप्रैल को जुमा अलविदा की नमाज और 3 मई को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने इसके लिए नगर निगम व संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की।