वाराणसी: तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार की शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ 17 सदस्यीय टीम के साथ वाराणसी पहुँचे हुए हैं l काशी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह मॉरिशस के प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचे। अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। ब्राम्हणों ने पारंपरिक रीति रिवाज से उनके अस्थि विसर्जन की पूजा और अनुष्ठान को पूर्ण कराया।
पूजन और अनुष्ठान के बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने घाट के सामने अपने पिता के अस्थि कलश का विसर्जन किया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। आज शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर महादेव का अभिषेक करेंगे।
मॉरिशस के पीएम का विमान शाम 6.10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी।
शुक्रवार को वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को दोपहर में ही वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस👇👇 लिंक पर जाएं…