महाराष्ट्र: छोटे पर्दे के पॉप्युलर टीवी ऐक्टर करणवीर बोहरा बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। करणवीर बोहरा समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। करणवीर बोहरा समेत 6 लोगों के खिलाफ झांसा देकर 1.99 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोप है कि करणवीर बोहरा ने एक 40 वर्षीय महिला से पैसे लेकर ठगी की। साथ ही, उन्हें जान से मारने की धमकी भी थी। ओशिवारा पुलिस ने अभिनेता समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा ने उससे 1.99 करोड़ रुपये उधार लिए थे। अभिनेता ने वादा किया था कि 2.5 प्रतिशत ब्याज के साथ वह पैसा वापस करेंगे, लेकिन सिर्फ एक करोड़ रुपये ही वापस किए गए।
महिला का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया, ऊपर से गोली मारने की धमकी भी दी। इस मामले में ओशिवारा पुलिस का कहना है कि करणवीर बोहरा व अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही करणवीर बोहरा और उनकी वाइफ के बयान दर्ज किए जाएंगे।
