रिपोर्टर बाबू खान
बहराइच रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुवन के मजरा हथमरवा गांव मे कल हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डन्डो,तलवार व गड़ासी से हमला बोल दिया। जिससे एक ही परिवार की दो महिला सहित 4 लोग बुरी तरह घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए पुलिस चरदा अस्पताल ले गयी। वहां के डाँक्टरो ने दो लोगों की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार हथमरवा गांव निवासी वसीम अहमद पुत्र इदरीश व इनके पड़ोसी इरशाद उर्फ पटवारी पुत्र आशिक अली के बीच घर के रास्ते को लेकर काफी समय विवाद चल रहा है। गांव के लोग बताते है कि इसका मामला न्यायालय में बिचाराधीन है।फिर भी दबंगाई के बल पर इरशाद उर्फ पटवारी व इनके परिवार के लोग वसीम के घर का रास्ता बंद करके जबर दस्ती घर का निर्माण करना चाहते है। इसी बात को लेकर कल सुबह विपक्षीगण इरशाद अली उर्फ पटवारी,मकबूल उर्फ तालिया व जमील पुत्रगण आशिक अली तथा मोटे पुत्र सादिक अली वसीम को भद्दी भद्दी गाली देने लगे विरोध करने पर लाठी डन्डा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया हल्ला सुनकर वसीम की बहन फूलजहां माँ जोहरा व भाई सहजाद अली बचाने पहुंचे तो इनको भी धारदार हथियार से मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
घायल चारो लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा मे भर्ती कराया। जहां वसीम व सहजाद की गम्भीर हालत देखते हुए यहां के डाँक्टरो ने दोनो को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल हमलारो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।