सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम में बीते वर्ष में जनपद के हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड के रूप में क्रमश: 1 लाख रुपये मिले वही अब पीएचसी दिघौरा को भी कायाकल्प के द्वारा 2 लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने खुशी जताई है। गौरतलब हो कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत होने वाली स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर को 1 नही 2-2 एवार्ड मीले है।
वही आज डॉ शरद कुशवाहा अधीक्षक सीएससी हरचंदपुर के अंतर्गत पीएचसी दिघौरा को भी कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा डॉ रवि कांत ने अधीक्षक डॉ कुशवाहा के नेतृत्व की सराहना करते हुए बधाई दी है कि अपने कार्यकाल में इन्हीं वित्तीय वर्ष में सीएससी हरचंदपुर एवं पीएचसी दिघौरा दोनों को ही कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित कराकर हरचंदपुर का नाम जिले एवं प्रदेश में बढ़ाया है दिघौरा पीएचसी पर डॉ.श्वेता यादव डॉक्टर फहीम अख्तर, डॉ राजेश पांडे, गरिमा मिश्र, संगीता यादव, मनीष, आया कमला, जितेंद्र सिंह,कमलेश,मीना, आदि को डॉ शरद कुशवाहा ने बहुत-बहुत बधाई दी और सभी का मनोबल बढ़ाया और अवगत कराया कि भविष्य में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।