अफगानिस्तान: भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान के लोगों के लिए 2500 मीट्रिक टन गेहूं भेजा था। शनिवार को भारत की ओर से अफगानिस्तान के लोगों को भेजी गई मदद जलालाबाद पहुंच गई। यह गेहूं 50 ट्रकों के जरिए बुधवार को अटारी बॉर्डर से रवाना किया गया था। इसकी जानकारी भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंदजाय ने दी।
फरीद ममुंदजाय ने बताया कि मानवीय सहायता के तौर पर 2500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप बुधवार सुबह जलालाबाद, अफगानिस्तान पहुंची। बुधवार को 50 ट्रक आईसीपी अटारी से पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान भेजे गए थे।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है। यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात खराब हैं। 2.4 करोड़ से अधिक लोगों को जल्द से जल्द मानवीय सहायता की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों समेत अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों ने भी अफगानिस्तान को जीवन रक्षक मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की है।
