शिवगढ़,रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के बछरावां युवा मण्डल महामंत्री अखिलेश सिंह पटेल व रानीखेड़ा ग्राम पंचायत के निवासी ग्राम प्रधान विकास कुमार के प्रयास से एएनएम सेंटर में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर सफल रहा। गौरतलब हो कि युवा मण्डल महामंत्री अखिलेश सिंह पटेल के प्रयास से शुक्रवार रानीखेड़ा स्थित एएनएम सेंटर में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया। अखिलेश सिंह पटेल व ग्राम प्रधान विकास कुमार ने शिविर में स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवा कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। परिणाम स्वरूप वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की होड़ लग गई। वैक्सीनेशन के लिए शिविर में लाई गई 150 डोज दोपहर तक लग गई। वैक्सीन समाप्त होने के चलते 100 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका, लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। शेष बचे लोगों के लिए सोमवार को शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।