कुशीनगर : आज से कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आरंभ होगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से आएगी व इसके बाद दूसरी कुशीनगर से दिल्ली जाएगी। इसे लेकर उड़ान कंपनी स्पाइस जेट व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी व कर्मचारी तैयारी पूरी कर चुके हैं। इन फ्लाइटों से आने व जाने वाले यात्रियों का भारतीय परंपरा के मुताबिक स्वागत किया जाएगा।
स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से शुक्रवार दोपहर 12 से उड़ान भरकर दोपहर बाद एक बजकर 35 मिनट पर कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। 20 मिनट ठहरने के बाद वही फ्लाइट एक बजकर 55 मिनट पर कुशीनगर से दिल्ली के लिए उड़ जाएगी।
स्पाइस जेट ने जरूरी सभी तरह के अपने उपकरण आदि का इंतजाम पूरा कर लिया है। जाने वाले यात्रियों को डेढ़ घंटा पूर्व एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा गया है। इससे उनकी व सामान की स्कैनिंग की जा सके। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है।
इन दोनों तरफ से आने व जाने वाले यात्रियों को चंदन, टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान केक भी काटा जाएगा, तो अथॉरिटी की तरफ वाटर कैनन सैल्यूट दी जाएगी।
इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी समेत भाजपा के अन्य विधायक, डीएम एस. राजलिंगम, एसपी सचिंद्र पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम आदि मौजूद रहेंगे। कुशीनगर सांसद यात्रियों का स्वागत करने दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से ही एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
