National

BREAKING NEWS: अब महिलाएं भी दे सकेंगी एनडीए परिक्षा, कोर्ट ने दिया आदेश

नेशनल डिफेंस अकादमी में जाने का इंतजार कर रही देश की बेटियों को सुनहरा अवसर मिला है। सर्वोच्च न्यायालय ने उनके हक में बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिया है कि महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। हालांकि इस बार प्रवेश परीक्षा पांच सितंबर को होनी है।

बता दें कि इस मामले की सुनवाई करते हुए सेना ने कहा कि एनडीए परीक्षा में महिलाओं को शामिल न करना पॉलिसी डिसीजन है। इस पर शीर्ष अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यह पॉलिसी डिसीजन है, तो यह भेदभाव से पूर्ण है।

Most Popular