BREAKING NEWS: अगले साल से महिलाओं को मिल सकेगा NDA में प्रवेश, केन्द्र सरकार ने दिया हलफनामा

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने NDA की परीक्षा में महिलाओं को बैठने की अनुमति प्रदान की थी। महिलाओं को मिले इस अधिकार के बाद अब केंद्र सरकार ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और माना जा रहा है कि मई 2022 में होने वाली NDA प्रवेश परीक्षा में महिलाएं बैठ सकेंगी। आपको बता दें कि एनडीए की परीक्षा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सीधा प्रवेश पाने के लिए होती है।

बता दें कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें सरकार ने कहा कि महिलाओं को NDA परीक्षा में बिठाने की तैयारी की जा रही है और उम्मीद है कि मई 2022 तक महिलाएं इस प्रवेश परीक्षा में बैठ पाएंगी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से हलफनामा दाखिल कर टाइमलाइन बताने के लिए कहा था जिससे साफ हो सके कि कब तक महिलाएं एनडीए परीक्षा में बैठ पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *