Uttar Pradesh

अंधविश्वास: मेरठ में युवती ने माता को खुश करने के लिए चाकू से अपने गर्दन काटा देवी पर खून चढ़ाया और फिर मंदिर में ही फांसी लगा ली

मेरठ: मेरठ के खरखौदा में हुई एक सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। यहां एक युवती ने माता को खुश करने के लिए गांव के ही मंदिर में जाकर अपनी बलि दे दी। उसने चाकू से अपने गर्दन काटकर पहले देवी पर खून चढ़ाया और फिर मंदिर में ही फांसी लगा ली। युवती के बलि देने की सूचना पर गांव में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर जंगल की ओर है। ऐसे में कम ही लोग वहां जाते हैं। देर रात को गांव का कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में गया, तो वहां युवती का शव लटका देखकर गांव वालों को सूचित किया।

जानकारी के अनुसार मेरठ के खरखौदा में क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही मंदिर में जाकर माता को खुश करने के लिए अपनी बलि दे डाली। बताया गया कि मंगलवार शाम को युवती मंदिर में गई थी, जहां उसने पूजा करने के लिए पहले दीपक जलाए। इसके बाद उसने चाकू से अपनी गर्दन काटी और सभी दीयों में अपना खून डाला। उसने देवी पर अपना खून चढ़ाया और फिर फांसी लगा ली।

ग्रामीण व युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। जांच-पड़ताल में सामने आया कि मंदिर परिसर में जिस पेड़ से लटकर युवती ने आत्महत्या की, वहां भी चारों ओर खून ही खून पड़ा था। वहीं युवती के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने घर ले आए और अंतिम संस्कार करा दिया।

Most Popular