utter Pradesh

जमीन के लिये भाई ने की थी मानसिक बीमार भाई की हत्या,दो गिरफ्तार, चाकू,मोटरसाइकिल भी बरामद

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । ऊँचाहार में हुई दीपक सिंह की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो लोगो को जेल भेज दिया है । जिसमे एक उसका अपना भाई है जिसने जमीन पर कब्जे के लिये मानसिक रूप से बीमार भाई की हत्या कर दी। 19 अक्टूबर 2021 को वादिनी ने लिखित तहरीर देकर बताया कि आज सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरे
बेटे दीपक सिंह (उम्र करीब 35 वर्ष) की लाश बखिया का पुरवा के पास चकरोड पर पड़ी है। इस सूचना पर मैंने मौके पर जाकर देखा कि मेरे बेटे की लाश चकरोड पर पड़ी है तथा किसी धारदार हथियार से उसका गला कटा है।तहरीर में बताया कि मेरा बेटा मानसिक कमजोर था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-478/2021 धारा-302 भादवि पंजीकृत के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायबेरली के निर्देशन में तत्काल प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार मय पुलिस बल, क्षेत्राधिकारी डलमऊ, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, एसओजी सर्विलांस व फोरेंसिक टीम रायबरेली द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर जाँच पूछताछ करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी तथा स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को थाना ऊँचाहार पुलिस एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विधिक कार्यवाही के क्रम में घटना का खुलासा करते हुए मुखविरखास की सूचना पर करुणेश सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व.रामाधार निवासी ग्राम नेवादा थाना ऊँचाहार रायबरेली,अभय प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी शहाबपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP72AH2204 (घटना में प्रयुक्त) सहित थानाक्षेत्र के गोपापुर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशादेही पर 01 अदद चाकू आलाकत्ल बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-482/2021
धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुछताछ पर करुणेश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि में प्रयागराज में रहता था। मेरा भाई दीपक उर्फ माना जो कि मानसिक कमजोर था, मुझे डर था कि मेरे भाई को कोई भी बहला-फुसलाकर कर उसकी जमीन रजिस्ट्री करा सकता है। तब मैंने अपने भाई की हत्या करने की योजना बनाई ताकि जमीन किसी और को न मिल सके । इस योजना के बारे में मैंने अपने रिश्तेदार अभय प्रताप सिंह को बताया जिसमें उसने भी साथ देने की बात कही। तब दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को मैं प्रयागराज से आकर कुण्डा प्रतापगढ़ में अभय से मिला। वहां से हम दोनो लोग मोटर साइकिल से आये तथा रात्रि लगभग 8:30 बजे बाबूगंज बाजार से आगे पेट्रोल पंप के पास मेरा भाई, जोकि वहीं घूमता-फिरता था जिसे हम लोगों ने मोटर साइकिल से बखिया के पास सुनसान जगह पर लाकर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर साइकिल अपाचे वाहन संख्या यूपी-72.एएच-2204 भी बरामद कर लिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top