कोरोना : देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। भारत में कोविड-19 के मामलों में कभी तेजी से गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है।
देश में कोरोना केस धीरे-धीर फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ये रोजाना 700-800 के बीच आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटे में ये फिर बढ़कर 1 हजार के पार पहुंच गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,007 नए मामले सामने आये है l वहीं, कोविड से ठीक होकर 818 लोग अपने घरों को लौट गए हैं l
बीते कुछ दिनों में नए मामले बढ़ने से देश में कुल सक्रिय गुरुवार को बढ़कर 11,058 हो गए। बुधवार को ये 10,870 थे। गुरुवार को दैनिक पॉजिविटी दर 0.23 फीसदी रही।