महराजगंज: महराजगंज ARTO कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक का शव उसके कमरे शास्त्री नगर में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया। घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कनिष्ठ सहायक अतुल कुमार पुत्र राज कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी सुर्जीपुर उभाव जिला बलिया का निवासी बताया जा रहा है मृतक अतुल कुमार ARTO कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात था। शुक्रवार सुबह वो कार्यालय में गया तबीयत ठीक नही है कह कर अपने रूम पर चला आया कुछ देर बाद अतुल कुमार का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। मौत की खबर उसके रूम के पार्टनर के द्वारा दी गई मौके पर कोतवाली पुलिस के द्वारा शास्त्री नगर में मृतक के रूम का जांच पड़ताल कर रही है।