Maharajganj

महराजगंज में डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से महराजगंज प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कस्बा परतावल में सघन फ्लैग मार्च निकालते हुए संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया।

फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद किया और शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रामक सामग्री से दूर रहने की सलाह दी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की उत्तेजक पोस्ट या संदेश पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम और एसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में विश्वास पैदा करना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। इस दौरान जिले के सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से संवाद किया।

पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मोहर्रम के अवसर पर जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top