महराजगंज ब्रेकिंग- महराजगंज जिले के ग्लोबल हास्पिटल में महिला कि इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है l
मृतक महिला फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी ग्राम सभा के बुद्धिरामपुर की रहने वाली है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
ग्लोबल हॉस्पिटल फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंदनगर कस्बे के सिधवारी में स्थित है ।
विडियो यहाँ 👇👇 देखें….
ग्लोबल हॉस्पिटल धानी ढाला आनंद नगर को किया गया सील, पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर को भी किया गया सील ।
क्योंकि इलाज में लापरवाही से महिला की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया है l
उप जिलाधिकारी फरेंदा ,सीओ फरेंदा ,थानाध्यक्ष फरेंदा, नायब तहसीलदार फरेंदा, अधीक्षक सीएचसी बनकटी की मौजूदगी में हॉस्पिटल को किया गया सील ।