देश में कोरोना: देश में आए दिन कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना की स्थिति पिछले कुछ दिनों में बिगड़ी है। देश में कोरोना केसों में उछाल आता जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 8822 नए केस मिले हैं। ये पिछले तीन माह में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय केस 3089 बढ़कर 53,637 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 15 लोगों की महामारी से मौत हुई। इसे मिलाकर देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है।
उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोवॉक्सिन बूस्टर खुराक कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। यह डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाएगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीए.1.1 और BA.2 से सुरक्षा प्रदान करेगी। इस बीच, आईसीएमआर के एक अध्ययन के अनुसार कोवॉक्सिन की बूस्टर खुराक डेल्टा व ओमिक्रॉन के वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हुई है।
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति
बुधवार सुबह बीते 24 घंटे में मिल केस 8822
अब तक कुल केस 4,32,45,517
फिलहाल सक्रिय केस 53,637
24 घंटे में मौतें 15
अब तक कुल मौतें 5,24,792
कुल केस में से सक्रिय केस 0.12 फीसदी
स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी
दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी
अब तक कुल स्वस्थ 4,26,67,088
कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी
अब तक कुल टीका खुराक 195.5 करोड़
