यूपी बोर्ड परीक्षा: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शिक्षा माध्यमिक के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की आनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोम रूप का उद्घाटन किया। अब उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी से नौ मार्च के बीच होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में आयोजित की जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट के 25,77,997 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह 8 से 11.15 बजे के स्थान पर बढ़ाकर 8.30 से 11.45 बजे किया गया। द्वितीय पाली का समय पूर्ववत् अपराह्न 2.00 से शाम 5.15 तक है।
बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए 8265 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। हर परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर तथा राउटर स्थापित किये गये हैं। पूरी परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।
परीक्षा के लिए 8265 केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 424 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 405 सचल दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है। इसे खोलने, प्रश्नपत्रों के पैकेट को खोलने, प्रश्नपत्रों के वितरण तथा अवशेष प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में अलग से रखी डबल लॉक अलमारी में रखने आदि की व्यवस्था की गई है। इसकी निगरानी के लिए परिषद 10 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है।