सिंदुरिया
विकास खण्ड मिठौरा में स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह,आशा बहू तथा बाल विकास विभाग से जुड़ी हुई महिलाओं ने प्रतिभाग किया और महिला सशक्तिकरण एवं विधिक साक्षरता व जागरूकता से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता महताब खान ने कहा कि महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को कानूनी अधिकार प्राप्त हैं । जिसमें यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार सहित अन्य अनेकों महत्वपूर्ण अधिकार प्राप्त हैं। जिससे कि वे समाज में निर्भीकता पूर्वक जीवन जी सकती हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराधा पाण्डेय ने कहा कि यदि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का लैंगिक भेदभाव बरता जाता है तो वे तत्काल इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करा सकती हैं। उन्हें समाज में कानूनी तौर पर पुरुषों के समान बराबर का दर्जा प्राप्त है ।
इसी क्रम में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं समाज में जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में पुरुषों से आगे बढ़ रही हैं। वहीं हर क्षेत्र में अपने परिश्रम के बल पर सफलता का परचम लहरा रही हैं ।
इस दौरान मौके पर शिखा त्रिपाठी, नैना पटेल, प्रमोद कुमार, शत्रुघ्न, संदीप शर्मा, पुनीता, तारा, मनोरमा, सीमा, सुमन, विंद्रावती, निर्मला, बिंदू मिश्रा, जमीरून निशा, निर्मला,मिथिलेश दूबे, मनोरमा भारती, तारामती शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।