सिंदुरिया
चौक थाना क्षेत्र के नक्सा बक्सा गांव के टिकुलहिया टोले की विवाहिता का शव छह दिसम्बर की सुबह उसके कमरे में मिला था शव। पिता की शिकायत पर मंगलवार को चौक पुलिस ने पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पति को जेल भेज दिया।
सिंदुरिया थाना के मिठौरा निवासी हरिचरन साहनी ने चौक थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में लिखा है कि वह अपनी बेटी लक्ष्मीना का विवाह पांच वर्ष पूर्व चौक थाना क्षेत्र के नक्शा बक्शा निवासी राजेश्वर साहनी के साथ किया था। दामाद द्वारा कम दहेज देने की बात को लेकर बेटी को हमेशा मारता पीटता रहता था। छह दिसंबर को बेटी के ससुराल में ही उसके कमरे में उसका पति अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष चौक राम चरन सरोज के अनुसार तहरीर के आधार पर पति राजेश्वर, ससुर बालकिशुन एवं सास कलावती देवी पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही आरोपित पति को जेल भेज दिया गया।